Last Updated:
Money saving tips: अगर पैसा कमाने के बाद भी वह टिक नहीं रहा है, तो वास्तु और ज्योतिष में सुझाए गए उपाय अपनाकर अपनी धन की स्थिति में बदलाव ला सकते हैं. यहां ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे आप अपनी आर्थिक स्थिति को सु…और पढ़ें
पैसा रोकने के उपाय
हाइलाइट्स
- घर को साफ़ रखें, खासकर उत्तर-पूर्व दिशा को.
- रोज़ाना तुलसी की पूजा करें और दीपक जलाएं.
- सुबह सूर्य को जल अर्पित करें.
Paisa Rokne ke Achuk Upay: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पैसा कमाना जितना ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी है उसे बचाना. कई बार ऐसा होता है कि हम खूब मेहनत करते हैं, पैसा भी कमाते हैं लेकिन वो टिकता नहीं. आता है और तुरंत खर्च हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो चिंता न करें. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं और पैसे की बचत कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से जानिए पैसा रोकने के कुछ आसान और अचूक उपाय…
कुछ मुख्य कारण जिनकी वजह से पैसा नहीं टिकता
गलत वास्तु: ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार घर का वास्तु अगर सही नहीं है तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे आर्थिक परेशानियां आती हैं.
ग्रहों की दशा: ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार ग्रहों की दशा भी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है.
पैसा रोकने के कुछ अचूक उपाय
घर की सफाई: ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है जहां साफ़-सफाई होती है. इसलिए घर को हमेशा साफ़ रखें, खासकर उत्तर-पूर्व दिशा को.
तुलसी की पूजा: रोज़ाना तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं और शाम को दीपक जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन की वृद्धि होती है.
सूर्य को जल: सुबह सूर्य को जल अर्पित करें. इससे रुके हुए धन की प्राप्ति होती है.
नमक का उपाय: घर के उत्तर-पूर्व दिशा में एक बर्तन में नमक रखें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
झाड़ू का सम्मान: झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसे हमेशा छुपा कर रखें और पैर न लगाएं.
दान करें: अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करें. इससे पुण्य मिलता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
गुरुवार का व्रत: ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार का व्रत रखने से भी धन की प्राप्ति होती है.
कपूर का उपाय: शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें और उससे एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिससे आपको पैसा लेना है. इससे रुका हुआ धन वापस आने की संभावना होती है.
ये भी पढ़ें- Kainchi Dham: नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम से ये चीजें लाना बिल्कुल भी न भूलें, बदल जाएगी किस्मत !
कुछ अन्य सुझाव
- रात को जूठे बर्तन किचन में न छोड़ें.
- घर में गंदगी न रखें.
- अपने घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ़ रखें.
- इन उपायों को अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं और पैसे की बचत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: गलती से भी घर की इस जगह पर बैठकर न करें भोजन, हो जाएंगे कंगाल! नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
March 13, 2025, 20:24 IST
घर में नहीं टिक रहा पैसा, इस अचूक उपाय से कहीं नहीं जाएंगी लक्ष्मी!