जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के बरूअटा इलाके में रविवार शाम को सोनपे हाई स्कूल के बीपीएससी शिक्षक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल शिक्षक की पहचान पवन देव तांत
.
घटना के संबंध में बताया गया कि शिक्षक अपनी ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाली गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी टक्कर के बाद वे स्थानीय लोगों को सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिले। जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। शिक्षक के चचेरे भाई रंजीत तांती को जब सूचना मिली, तब वे परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे।
लोगों ने चालक पर कार्रवाई की मांग की
इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पवन देव की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दुर्घटना के कारणों और वाहन की पहचान के लिए जांच कर रही है।