Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025
Homeराशिफलघर से निकलते ही कोई छींक दे या रास्ते में मिल जाए...

घर से निकलते ही कोई छींक दे या रास्ते में मिल जाए ये चीज, समझ लें होने वाला है कुछ अशुभ! न करें नजरअंदाज


Last Updated:

5 Inauspicious Signs : कुछ बातें प्राचीन मान्यताओं पर आधारित हैं. आज के समय में इन पर अंधविश्वास नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर कोई संकेत मिले तो सतर्क रहना समझदारी होती है. सकारात्मक सोच के साथ घर से निकलें तो हर …और पढ़ें

5 अशुभ संकेत

हाइलाइट्स

  • घर से निकलते समय छींक आना अशुभ माना जाता है.
  • रास्ते में फूल या माला दिखना शुभ संकेत है.
  • बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ माना गया है.

5 Inauspicious Signs : हमारे जीवन में हर छोटी बड़ी घटना का कोई न कोई मतलब छिपा होता है. पुराने समय से ही लोग रास्ते में दिखने वाली चीजों से आने वाले समय का अंदाजा लगाते आए हैं. शकुन अपशकुन पर विश्वास करने वाले लोगों के लिए घर से बाहर कदम रखते वक्त दिखाई देने वाले कुछ संकेत बहुत मायने रखते हैं. माना जाता है कि ये संकेत हमें अच्छे या बुरे समय के बारे में पहले से सावधान कर देते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि घर से निकलते वक्त अगर ये चीजें दिखाई दें तो क्या समझना चाहिए?

1. छींक का आना
अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं और अचानक छींक आ जाए तो इसे अच्छा नहीं माना जाता. खासतौर पर अगर एक बार छींक आए तो समझिए कि काम में बाधा आ सकती है. लेकिन अगर लगातार दो या तीन बार छींक आए तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि थोड़ी देर रुककर, पानी पीकर या भगवान का स्मरण कर फिर से निकलें.

यह भी पढ़ें – बदलना है फूटी किस्मत? पाना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और होना है मालामाल? शुक्रवार की रात करें 3 चमत्कारी उपाय

2. खास चीजों का दिखना
रास्ते में दिखने वाली चीजें भी आपके दिन के हालात का इशारा देती हैं. जैसे अगर दूध या खाली बर्तन दिख जाए तो इसे नकारात्मक संकेत माना जाता है. ऐसा होने पर काम में रुकावट आ सकती है. वहीं अगर रास्ते में फूल या फूलों की माला दिखाई दे तो यह शुभ माना जाता है. यह आने वाले सुखद समाचार या सफलता का संकेत माना जाता है.

3. बिल्ली का रास्ता काटना
अगर आपके रास्ते में अचानक बिल्ली आ जाए और वह आपका रास्ता काट दे तो इसे भी अशुभ माना गया है. ऐसी स्थिति में तुरंत आगे न बढ़कर कुछ पल रुक जाना या अपना रास्ता बदल लेना अच्छा रहता है. मान्यता है कि इससे आने वाली रुकावट को टाला जा सकता है.

4. रास्ते में धन मिलना
अगर चलते समय रास्ते में सिक्का या नोट पड़ा दिखाई दे तो इसे भी संकेत के रूप में देखा जाता है. सिक्का मिलना बताता है कि कार्य में देरी हो सकती है. वहीं अगर नोट मिले तो इसका अर्थ होता है कि रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. अगर सिक्का और नोट दोनों एक साथ मिलें तो समझिए कि किसी की मदद से काम बनेगा. ऐसे धन को उठाकर मंदिर में चढ़ा देना या किसी जरूरतमंद को दे देना अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें – अक्सर सपने में दिखाई देती है कुल देवी? किसी बड़ी घटना का संकेत! ऐसा सपना दिखे तो क्या करें आप?

5. रोने या हंसने की आवाज सुनना
अगर आप घर से निकलते समय किसी के जोर जोर से रोने की आवाज सुनते हैं तो यह नकारात्मक संकेत हो सकता है. वहीं किसी के हंसने की आवाज सुनना शुभ माना जाता है. हंसने की आवाज से संकेत मिलता है कि दिन खुशियों से भरा रहेगा.

homeastro

घर से निकलते ही कोई छींक दे या रास्ते में मिल जाए ये चीज, होने वाला है अशुभ!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular