कानपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील ने ग्राम पंचायत मूसेपुर और ओरिया में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से दोनों गांवों के करीब दो हजार लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।
विधायक कुरील ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय निवासियों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

फीता काटकर जलापूर्ति का शुभारम्भ करती विधायक सरोज कुरील
जलनिगम के इंजीनियर मुकेश को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंजीनियर मुकेश ने बताया कि परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
यह जलापूर्ति योजना विशेष रूप से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। इससे दोनों गांवों के निवासियों को पीने के पानी की समस्या से राहत मिलेगी।