Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeछत्तीसगढघायल गाय को मारकर पकाने ले गए: जशपुर में गौ-मांस बनाने...

घायल गाय को मारकर पकाने ले गए: जशपुर में गौ-मांस बनाने वाले 5 आरोपी पकड़ाए; थैले में रखा था गौ-वंश का अवशेष – Jashpur News


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गाय का मांस बनाने का मामला सामने आया है। ग्राम तोरा में नाले किनारे एक गाय घायल पड़ी थी जिसे आरोपी मारकर अपने घर पकाने के लिए ले गए थे। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

.

मामला थाना सन्ना क्षेत्र का है। मुख्य आरोपी अयुब कुजूर (37) के पास से एक झोले में रखा गौ-मांस बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद चार अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने गाय का वध कर मांस बनाने की बात स्वीकार की।

घायल गाय को मारकर पका रहे थे

स्थानीय निवासी दिलीप तुरी ने 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि घुईकोना नाले में एक घायल गाय पड़ी थी। कुछ देर बाद जब वह वहां पहुंचे तो गाय गायब थी। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि कुछ लोगों ने गाय का वध कर मांस बनाया है।

आरोपियों से मिले गौ-वंश के अवशेष

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। ऑपरेशन शंखनाथ के तहत कार्रवाई की और गौ-वध के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से गौ-वंश के अवशेष भी बरामद किए हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6 व 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ग्राम तोरा पारासुरा निवासी के रूप में हुई है। इनमें शामिल हैं अयुब कुजूर (37), निलेश एक्का (40), दिनेश टोप्पो (32), आकाश उर्फ अवकाश तिर्की (26) और रोहित तिर्की (33)।

अवैध गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तुंरत कार्रवाई की गई और सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि उनके आस-पास इस प्रकार की कोई अवैध गतिविधि होती है, तो पुलिस को सूचित करें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular