लोहे के हथियार से एक्सिस बैंक लॉकर का ताला तोड़ते हुए लुटेरे।
चंडीगढ़ स्थित मौलीजागरा में रविवार देर रात एक्सिस बैंक का ताला तोड़कर 2 नकाबपोश घुस गए लेकिन लुटेरे वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए और वहां से फरार हो गए लेकिन पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
.
नहीं टूटा लॉकर का ताला
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि दो शख्स रविवार देर रात मौलीजागरा स्थित एक्सिस बैंक के बाहर लगा ताला तोड़ते हैं। दोनों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसके बाद वो बैंक के अंदर चले जाते हैं। वहां वो अपने साथ लाए लोहे के हथियार से लॉकर को तोड़ने लगते हैं। उस दौरान एक आरोपी ने हाथ में मोबाइल फोन की लाइट जलाकर रोशनी की हुई थी। जब लुटेरों से एक लॉकर नहीं टूटा तो वो दूसरे लॉकर के पास चले गए और उसे तोड़ने लगे लेकिन काफी देर तक कोशिश की, लेकिन दूसरा लॉकर भी नहीं टूटा।
एक्सिस बैंक के लॉकर का ताला तोड़ते आरोपी।
उदास होकर पड़ा लौटना
काफी देर तक मशक्कत करने के बाद दोनों लुटेरों से एक भी लॉकर नहीं टूट पाया। एक लुटेरे के थकने के बाद दूसरे ने भी लॉकर तोड़ने की कोशिश की लेकिन उससे भी नहीं टूटा, जिसके बाद दोनों लुटेरे उदास होकर बैंक से खाली हाथ लौट गए।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी
वहीं डीएसपी विजय सिंह ने बताया कि 2 लुटेरे एक्सिस बैंक में घुसे थे लेकिन बैंक से एक रुपया भी चोरी नहीं कर पाए। दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।