शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ को बेहतर सेवाओं के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की ओर से 2-5 मिलियन पैसेंजर कैटेगरी में एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड एशिया पेसिफिक रीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है
.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़
4 साल तक लगातार जीता था खिताब
चंडीगढ़ एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगातार सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतरीन अनुभव मिल रहा है। एयरपोर्ट को 2018 में दो बड़े अवार्ड मिल चुके हैं। तब इसे ‘बेस्ट एयरपोर्ट साइज एंड रीजन’ और ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण एवं परिवेश’ का अवार्ड दिया गया था। एयरपोर्ट ने 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में यह अवार्ड जीता था। हालांकि 2023-24 में इसे यह अवार्ड नहीं मिला था, लेकिन इस बार एयरपोर्ट अथॉरिटी और मैनेजमेंट के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से यह सम्मान फिर हासिल हुआ है।

एयरपोर्ट के अंदर जाते यात्री।
42 डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स
फिलहाल 42 घरेलू और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स चंडीगढ़ एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैं। जल्द ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या 45 से अधिक हो सकती है।
