चंडीगढ़ सेक्टर-54 मिला शव घटनास्थल की जांच करती पुलिस।
चंडीगढ़ सेक्टर-54 स्थित सरकारी स्कूल के सामने कच्चे रास्ते पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। युवक की सिर पर पत्थर से वार कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही सेक्टर 39 थाना प्रभारी चिरंजी लाल, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के प्रभारी जसपाल सिंह भुल्लर, ऑ
.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-16 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
डंप डाटा से मिल सकता है सुराग
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि हत्या से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। इसके अलावा पुलिस मोबाइल डंप डाटा भी खंगाल रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वारदात के समय घटनास्थल के पास कौन-कौन मौजूद था, किसका किससे संपर्क हुआ और कौन किस स्थान से कॉल कर रहा था। इससे कातिल तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है।
सेक्टर-54 स्थित सरकारी स्कूल के सामने कच्चे रास्ते पर मिला शव।
हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज
पुलिस स्टेशन 39 ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।