चंडीगढ़ नगर निगम ने शनिवार प्लास्टिक कैरी बैग व कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए शहर में कुल 165 चालान काटे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सफाई विभाग की कई टीमों का गठन किया, जिन्होंने शहर में विभिन्न बाजारों औ
.
चालान काटते हुए निगम कर्मचारी।
165 लोगों पर लगा जुर्माना
नगर निगम की टीमों ने 165 लोगों के खिलाफ चालान जारी किए। इनमें 43 चालान प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग और बिक्री पर, 68 चालान सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर, 52 चालान कचरे के अलग-अलग करना या छंटाई करना न करने पर और 1-1 चालान निर्माण एवं बागवानी कचरे के डिस्पोजल में लापरवाही के लिए जारी किए गए। इन चालानों में 500 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।

गंदगी फैलाने पर हुई कार्रवाई।
कचरा चेक करने के बाद काटे चालान
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा सफाई अभियान के दौरान टीमों ने एक अनोखी पहल की। सार्वजनिक स्थानों और खुले में फेंके गए कचरे की जांच कर इसमें से दुकानों के बिल, पेमेंट स्लिप और अन्य सबूत तलाशे गए। इसके आधार पर 12 लोगों को चिह्नित कर चालान जारी किए गए, जो सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने के दोषी पाए गए।