चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष लक्की।
चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर शुक्रवार को चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पार्षद गुरप्रीत गाबी व अन्य कांग्रेस पार्षदों ने हाथ में कटोरा लेकर और हाथों में तख्तियां पकड़कर चंडीगढ़ प्रशासन से भीख
.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास शहर के विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं हैं, यहां तक कि अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं। प्रशासन को मदद करनी चाहिए ताकि शहर के रुके हुए विकास कार्य पूरे किए जा सकें और कर्मचारियों की सैलरी दी जा सके।
लक्की ने कहा कि बीजेपी बड़े-बड़े दावे करती है, जो सभी हवा में हैं क्योंकि केंद्र में भी बीजेपी की ही सरकार है, फिर भी उसे फंड नहीं मिल रहा है। ऐसा कैसे हो सकता है?
पेंशन अकाउंट से भरा बिजली बिल लक्की ने कहा कि कजौली वाटर वर्क्स के बिजली बिल का भुगतान करने के लिए नगर निगम के पास पैसे नहीं थे, तो उसने पेंशन फंड से इसे 6 करोड़ का बिजली बिल भर दिया। लेकिन इसमें प्रशासन को आगे आना चाहिए था और बिल भरना चाहिए था। आर्थिक संकट से जूझ रहे चंडीगढ़ नगर निगम की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि अब निगम ने कजौली वाटर वर्क्स के बिजली बिल का भुगतान करने के लिए पेंशन अकाउंट से 6 करोड़ निकालने का फैसला लिया है। यदि समय पर भुगतान नहीं किया जाता, तो निगम को 11 लाख पैनल्टी चुकानी पड़ती और जल आपूर्ति बाधित होने का खतरा था।