Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 25 पीसीआर गाड़ियां: प्रशासक...

चंडीगढ़ पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 25 पीसीआर गाड़ियां: प्रशासक कटारिया ने हरी झंडी देकर किया रवाना, अपराध पर लगेगी लगाम – Chandigarh News


चंडीगढ़ पुलिस को मिली 25 पीसीआर गाड़िया।

चंडीगढ़ में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को 25 नई पीसीआर गाड़ियां दी गई हैं, जिन्हें आज चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस के पास पहले 60 पीसीआर गाड़ियां थीं, जिनमें से कुछ कंडम भी हो चुकी थीं। अब इनके म

.

चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने कहा चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 नई गाड़ियां जोड़ी हैं, जो चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी। पीसीआर हमेशा सड़क पर रहेगी। अन्यथा हमारे पास 31 हैं, अभी 25 तैयार होकर आई हैं। ये गाड़ियां इसलिए उपलब्ध करवाई गई हैं

चंडीगढ़ पुलिस को मिली 25 नई पीसीआर गाडियां।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बम की कॉल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पुलिस अपना काम करती है, लेकिन ऐसी स्थिति में समय-समय पर अलर्ट आते हैं। लेकिन अभी तक कोई सच्चाई सामने नहीं आई है। कुछ लोगों ने वहां तक पहुंचने की कोशिश की। पता चला है कि पुलिस ने वेरिफिकेशन की है, लेकिन कोई सच्चाई सामने नहीं आई है। इसलिए हमें ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।

साइबर क्राइम सेल की मांग पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से यह सिर्फ चंडीगढ़ की ही बात नहीं है, साइबर क्राइम का प्रतिशत बढ़ रहा है। इससे निपटने के लिए सभी राज्यों ने अपने-अपने तरीके से तैयारी की है। हमने समय-समय पर फोर्स को ट्रेनिंग भी दी है। इसके अलावा हम साइबर क्राइम के हिसाब से भर्ती करने पर भी विचार करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular