सेक्टर 9, पुलिस हैडक्वार्टर चंडीगढ़।
चंडीगढ़ पुलिस हैडक्वार्टर सेक्टर 9 में आने वाले नागरिकों को अब पास बनवाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। चंडीगढ़ पुलिस ने ‘स्वागतम पोर्टल’ के नाम से एक नया ऑनलाइन पास सिस्टम लॉन्च किया है। इसके तहत नागरिक घर बैठे पुलिस हैडक्वार्टर का पास ऑन
.
प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी
ऑनलाइन पास के लिए आवेदन और मंजूरी की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। पास बनते ही नागरिक सीधे पुलिस हैडक्वार्टर जाकर संबंधित अफसर से मिल सकेंगे। मीडिया प्रतिनिधियों और रोजाना मुख्यालय आने वालों के लिए साप्ताहिक और 15 दिन के पास की सुविधा भी दी गई है।
ऑनलाइन पास से जुड़े नियम और प्रक्रिया
पास बनाने वाले व्यक्ति की फोटो और पहचान पत्र जरूरी होगा।
पास में बार कोड लगेगा जिसे मुख्यालय पर स्कैन किया जाएगा।
स्कैन होते ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी और वेरिफिकेशन के बाद एंट्री दी जाएगी।
पोर्टल के जरिए यह भी रिकॉर्ड रहेगा कि विजिटर मुख्यालय में कितना समय रुका।
पुराना सिस्टम खत्म, नई सुविधा से समय की होगी बचत
इससे पहले नागरिकों और पुलिसकर्मियों को एंट्री गेट पर लाइन में लगकर पास बनवाना पड़ता था। लेकिन अब ऑनलाइन पास बनने से न सिर्फ समय बचेगा बल्कि मुख्यालय में व्यवस्था भी सुचारू रहेगी। पुलिस विभाग के पिछले आदेशों में विजिटर स्लिप को अनिवार्य कर दिया गया था, चाहे कोई अधिकारी हो या नागरिक।
अब पुलिस जवानों को मुख्यालय में वर्दी पहनना अनिवार्य
हाल ही में पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात जवानों के लिए भी सख्त आदेश जारी किए गए हैं। अब सोमवार से शुक्रवार तक सभी पुलिस कर्मचारी फुल ड्रेस यानी वर्दी में ही ड्यूटी करेंगे। डीएसपी मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सिविल ड्रेस में आना अब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।दरअसल, कई पुलिस कर्मचारी शुक्रवार को ही वर्दी पहनते थे और बाकी दिनों में सिविल ड्रेस में आते थे, जिसे अब रोक दिया गया है।