Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeराज्य-शहरचंडीगढ़: बूम बॉक्स क्लब में पुलिस की दबिश: परोसा जा रहा...

चंडीगढ़: बूम बॉक्स क्लब में पुलिस की दबिश: परोसा जा रहा था हुक्का, संचालक व साथी पर केस दर्ज – Chandigarh News


सेक्टर-9 बूम बॉक्स क्लब चंडीगढ़।

चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित बूम बॉक्स क्लब की बेसमेंट में हुक्का परोसा जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि SCO नंबर 34, 35, 36, 37 में स्थित बूम बॉक्स क्लब की बेसमेंट में बिना अनुमति हुक्का परोसा जा रहा है। इसका पता चलते ही थाना-3 पुलिस ने रेड कर दी। टीम क

.

हुक्का पी रहा युवक। (फाइल फोटो )

पुलिस को देखते ही संचालक और साथी फरार

पुलिस ने जब क्लब में रेड की तो अंदर धुआं भरा हुआ था और टेबल पर बैठे लोग हुक्का पी रहे थे। पुलिस टीम ने क्लब की बेसमेंट में प्रवेश किया तो वहां दो अलग-अलग टेबलों पर कुछ लोग हुक्का पी रहे थे। पुलिस को देखते ही वे पिछले दरवाजे से फरार हो गए। क्लब के किचन में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि क्लब का संचालन सनी पपनेजा और हरविंदर सिंह उर्फ हैरी करते हैं, जो पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से भाग गए।

शहर में प्रतिबंध है हुक्का

यूटी प्रशासन द्वारा गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि शहर में हुक्का बार पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब कोई भी व्यक्ति खुद या किसी अन्य व्यक्ति की ओर से हुक्का बार नहीं खोल सकता और न ही चला सकता है। अधिसूचना के उल्लंघन पर दोषी को 3 साल की सजा और 50 हजार रुपये तक का जुर्माना देना होगा। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार ने 15 मई 2023 की गजट अधिसूचना में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों (व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण के विज्ञापन और विनियमन का निषेध) (पंजाब संशोधन) विधेयक 2018 को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ तक बढ़ा दिया है।

इससे पहले चंडीगढ़ इसके दायरे से बाहर था, जिस वजह से प्रशासन को धारा 144 के तहत कार्रवाई करनी पड़ती थी। दो-दो महीने के लिए अधिसूचना जारी होती थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular