टेंपो ट्रैवलर कार से टक्कर के बाद पलट गया।
चंडीगढ़ के मोहाली एयरपोर्ट रोड पर शनिवार सुबह टेंपो ट्रैवलर और कार में टक्कर हो गई, जिससे टेंपो ट्रैवलर पलट गया। इस हादसे में चालक बाल बाल बच गया।
.
जानकारी के अनुसार, ड्राइवर टेंपो ट्रैवलर लेकर नेपाल से मनाली जा रहा था। जब वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज 8 स्थित चौक पर पहुंचा तो सड़क पार कर रही आर्टिका कार के साथ उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगने से आर्टिका कार पलटकर सड़क की दूसरी ओर जा पहुंचा।
हादसे में दोनों पक्षों के लोगों को चोट लगी हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि अभी किसी के बयान दर्ज नहीं हुए है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ही घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ।