चंडीगढ़ में कंपनी चलाने वाले दंपती से मारपीट के मामले में ASI जोगिंदर का आईआरबी तबादला कर दिया है। वहीं, चौकी में तैनात सिपाही कुलदीप को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके साथ ही SHO सतिंदर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी पर तथ्य
.
ये है पूरा मामला
सेक्टर-34 में 25 दिसंबर को इमिग्रेशन कंपनी चलाने वाले गगनदीप शर्मा और उनके पति के साथ आरोपी लवप्रीत मान ने मारपीट की थी। आरोप है कि लवप्रीत ने गगनदीप का रास्ता रोककर छेड़छाड़ की और पिस्टल दिखाकर धमकाया।
गगनदीप मदद के लिए पास के पुलिस चौकी गई थीं, लेकिन मौजूद सिपाही कुलदीप ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लौटने पर लवप्रीत ने दोबारा से गगनदीप पर हमला कर दिया।
SHO ने नहीं दी पूरी जानकारी
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में SHO सतिंदर ने डीएसपी जसविंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जानकारी नहीं दी। उन्होंने केवल मारपीट और छेड़छाड़ की बात बताई, जबकि पिस्टल दिखाने की घटना छिपाई। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद कार्रवाई की गई।