चंडीगढ़ में पिकअप गाड़ी ने 11 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। बच्चा अपने घर के पास खेल बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गाड़ी को बैक करते समय हादसा हो गया।
.
हादसा दोपहर 3 बजे कैम्बवाला का है। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन में सामान से लोड थी। बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। इस दौरान ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था। अचानक बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया।
हादसे के बाद परिजन बच्चे को सेक्टर-16 अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।