चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव मुस्तकीम खान के खिलाफ 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस स्टेशन-34 ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जह
.
पीड़िता करती थी आरोपी के ऑफिस में काम
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुस्तकीम खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और पीड़िता उसके ऑफिस में पीओन के तौर पर काम करती थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और किसी को बताने पर धमकी दी। डर के कारण लड़की ने कुछ समय तक किसी को नहीं बताया, लेकिन बाद में उसका व्यवहार बदलने पर मां ने उससे पूछताछ की।
मां को रोते हुए बताया सच
मां के बार-बार पूछने पर लड़की ने रोते हुए बताया कि ऑफिस में काम करते समय मुस्तकीम खान ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यह सुनकर परिवार हैरान रह गया और तुरंत उसे लेकर बुड़ैल चौकी में शिकायत दी।
मेडिकल में हुआ दुष्कर्म की पुष्टि
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के ऑफिस की भी जांच की है।
खुद कांग्रेस अध्यक्ष लक्की ने करवाई कांग्रेस ज्वाइन
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि जब से वे अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने मुस्तकीम खान को कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुस्तकीम पहले ही कांग्रेस छोड़ चुका है, इसलिए अब उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और साथ में मुस्तकीम खान।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है, जिसमें एक मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष लक्की बैठे हुए और उनके साथ आरोपी मुस्तकीम खान बैठा हुआ है। ये तस्वीर उस समय की है जब लक्की ने मुस्तकीम खान को आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई।