चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने सेक्टर-49 स्थित पुष्पक कॉम्प्लेक्स के पास से आरोपी युवक को पकड़ा है।
.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी सेक्टर-49 सी का रहने वाला है।
पुलिस ने शनिवार को थाना क्राइम में मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने अवैध हथियार कहां से प्राप्त किया और वह किस प्रकार की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना को रोका जा सका है।