कांग्रेस के प्रत्याशी पहुंचे फरिदकोट गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी यानि कल होने हैं, इससे पहले कांग्रेस गुरबख्श रावत को खोकर एक झटका खा चुकी है। गठबंधन को लेकर कांग्रेस और आप के दावे अभी भी तेज हैं। किसी और पार्षद को खोने के डर से या ऐसे ही कांग्रेस और आप के पार्षद पंजाब घूमने निकल पड़े ह
.
पूछे जाने पर इस बारे में कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस गठबंधन को और मजबूती से मैदान में उतारने की फरियाद लेकर मत्था टेकने गए हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार यह गठबंधन रंग लाएगा और मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उनके आप के गठबंधन में से ही बनेंगे।
कांग्रेस के पार्षद जसबीर सिंह बंटी की नामांकन के समय की एक फोटो साथ में हैं तरुणा मेहता।
वहीं बीजेपी भी अपने पार्षदों के साथ मीटिंग करने में और चुनावी तैयारियों में जुटी है। उनकी कल बैक टू बैक बैठकों का दौर चला। उनके एक प्रवक्ता टीवी डिबेट में व्यस्त रहे तो परमवीर सिंह बाबला ने कहा अभी बात करने की भी फुरसत नहीं हम चुनावों में बहुत व्यस्त हैं। उनकी माता हरप्रीत कौर बीजेपी के मेयर पद की उम्मीदवार हैं।
सीटों को लेकर क्या है ताजा समीकरण
चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के पास 20 वोट हैं, जबकि भाजपा के पास 16 वोट हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि वह भाजपा को पराजित करके नगर निगम में अपना वर्चस्व स्थापित करेगी।