Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू: 19 अप्रैल से...

चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू: 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक समर स्पेशल ट्रेन, जल्द चलेगी गोरखपुर स्पेशल से भी, वेटिंग 100 पार – Chandigarh News


चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।

मई के अंत से शुरू हो रही समर वेकेशन को देखते हुए चंडीगढ़ और अंबाला से चलने वाली लगभग सभी लंबी दूरी की ट्रेनें पूरी तरह फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से पार पहुंच चुकी है और टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा

.

5 जुलाई तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन हर शनिवार वाराणसी रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन चंडीगढ़ से हर रविवार सुबह 9:30 बजे चलेगी और उसी रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं।

100 से ज्यादा वेटिंग

समर वेकेशन के चलते चंडीगढ़ और अंबाला से उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली डिब्रूगढ़, पाटलीपुत्र अमरपाली, अमृतसर टाटा समेत सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से ज्यादा पहुंच चुकी है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि वाराणसी स्पेशल ट्रेन के बाद अब जल्द ही चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular