Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरचंडीगढ़ होली पर 1300 पुलिसवालों की हुड़दंगियों पर नजर: 10 डीएसपी,...

चंडीगढ़ होली पर 1300 पुलिसवालों की हुड़दंगियों पर नजर: 10 डीएसपी, 43 इंस्पेक्टर होंगे फील्ड में, शराब पीकर चलाया वाहन तो खैर नहीं – Chandigarh News



चेकिंग करती हुई चंडीगढ़ पुलिस।

चंडीगढ़ में होली वाले दिन हुड़दंगियों से निपटने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। शहर में कुल 1300 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 10 डीएसपी, 27 इंस्पेक्टर और 16 एसएचओ भी फील्ड में रहेंगे। इस दौरान खुद शहर की एसएसपी कंवरदीप कौर भी

.

शराब पीकर की ड्राइविंग तो जाना पड़ सकता जेल

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में ड्रंकन ड्राइव के नाके भी लगाए जाएंगे। यह नाके मार्केट और शहर की मुख्य सड़कों पर लगेंगे। इसके अलावा थाना पुलिस द्वारा कॉलोनियों के आसपास नाकाबंदी की जाएगी। पुलिस ने साफ किया कि जो कोई भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली वाले दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में 1300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में 10 डीएसपी, 16 एसएचओ और 18 इंस्पेक्टर की विशेष तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पिएं और हुड़दंग न करें। यदि कोई सड़क पर हुड़दंग मचाते या युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में 64 स्थानों पर विशेष नाके लगाए जाएंगे।

इन रूटों पर रहेगी नजर

शहर की कॉलोनियों, गेड़ी रूट (11/12 टी पॉइंट से मटका चौक), सेक्टर-9/10, सुखना लेक, एलांते मॉल, सेक्टर-15, सेक्टर-11, 17, 22 और 20 के छात्रावासों के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि हॉस्टल और पीजी के आसपास महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवाई

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह ड्रंकन ड्राइव के नाके लगाएगी। यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है।

सीमा पर भी रहेगी कड़ी निगरानी

होली पर शांति बनाए रखने के लिए शहर की सीमाओं पर भी नाके लगाए जाएंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पीसीआर गश्त करेगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular