चंदनकियारी-पुरुलिया मुख्य सड़क एनएच 218 सिनेमा हॉल के पास स्कॉर्पियो और सवारी लदे ट्रैकर में सीधी टक्कर हो गई। जहां ट्रैकर के ड्राइवर गाड़ी में फंसे रहे। जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो पुरुलिया की ओर से आ रही थी, वहीं ट्रैकर विपरीत दिशा झरिया की ओर स
.
इसी दौरान सिनेमा हॉल के समीप दोनों की सीधी टक्कर हो गई। जहां ट्रैकर के ड्राइवर फंसे रहे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने ड्राइवर को बाहर निकालते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी पहुंचाया। टक्कर से ट्रैकर पर सवार कई लोगों को हल्की चोट लगी है।
सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र भेज दिया गया है। पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है। ट्रैकर पर सवार सभी लोग प्रखंड के कोड़िया गांव जा रहे थे। वहीं, स्कॉर्पियो में चालक के अलावा अन्य कोई नहीं था, जो घटना के बाद भाग गया है। घायल सभी कोड़िया कालिंदी टोला के लक्षण कालिंदी, सुमित कालिंदी, नमिता कालिंदी, अष्टमी कालिंदी, मनोज कालिंदी समेत अन्य कई लोग हैं।