रविकांत सिंह | चंदौली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली में फोर लेन की जगह सिक्स-लेन सड़क की मांग।
चंदौली के पीडीडीयू नगर में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सोमवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
पीडीडीयू नगर जनपद का सबसे बड़ा कस्बा और बाजार है। कुछ जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण सुभाष पार्क से काली मंदिर तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे जाम की समस्या बनी रहेगी।

अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने बताया कि रोज लगने वाले भीषण जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट जाती है। वर्तमान में सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मुख्य बाजार में मौजूदा फोर लेन को उखाड़कर फिर से फोर लेन ही बनाई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन, जन आक्रोश रैली और शंखनाद के माध्यम से विरोध किया है। पीडब्ल्यूडी के पास सड़क के दोनों तरफ जमीन उपलब्ध है। इस जमीन पर आसानी से सिक्स लेन सड़क बन सकती है।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि बाजार में चौड़ीकरण का कार्य तत्काल रोका जाए। डीपीआर को संशोधित कर सिक्स लेन सड़क बनाई जाए। इस मौके पर हिमांशु तिवारी, पिंटू सिंह, सतनाम सिंह और अजय यादव गोलू मौजूद रहे।