रविकांत सिंह | चंदौली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली में बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान।
चंदौली जिले के सदर ब्लॉक स्थित मसौनी गांव में बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गांव में वर्षों से 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। अधिक लोड के कारण बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनके दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे।
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। उनका कहना है कि विभाग की निष्क्रियता के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है।