रविकांत सिंह | चंदौली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदौली में सामाजिक झड़प में हुई मौत पर मुवाबजे की मांग।
चंदौली के नेगुरा गांव में हुई सामाजिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत के मामले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्गों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है।
घटना 17 मई की है। पिकअप चालक आफताब खान से सड़क से बाइक हटाने को कहा गया। इस मामूली विवाद में कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जब आफताब के मामा बादशाह खान मौके पर पहुंचे, तो उन पर भी रॉड, लाठियों और ईंटों से हमला किया गया। बादशाह खान को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हमले में पांच अन्य लोग भी घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। एक घायल की स्थिति अभी भी गंभीर है। चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सुरक्षा देने की मांग की है।