Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशचंदौली में 2 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई: गिरोह बनाकर...

चंदौली में 2 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई: गिरोह बनाकर करते थे अवैध खनन का कारोबार, पुलिस जुटा रही संपत्ति का ब्यौरा – Chandauli News



चंदौली की चकिया कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान एक गिरोह के दो शातिर अपराधियों को चिह्नित किया है। जो गिरोह बनाकर नदियों के किनारे अवैध रूप से खनन का कारोबार चलाते हैं। ऐसे में चकिया कोतवाली पुलिस ने चिह्नित अपराधियों बुल्लू और चंद्रभान यादव के खिलाफ

.

एसपी आदित्य लांग्हे ने शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फरमान जारी किया हैं। इसी अभियान के तहत चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति ने गिरोह बनाकर खनन करने वाले दो अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इन आरोपियों की शिनाख्त छित्तमपुर के बुल्लू और चन्द्रभान यादव के रूप में हुई है।

चल-अचल संपत्ति का विवरण जुटा रही पुलिस
उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना बुल्लू और उसके सहयोगियों के द्वारा चोरी से अवैध बालू का खनन करते थे। पुलिस के द्वारा जांच के बाद उनके गिरोह का खुलासा हुआ हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों को चिह्नित करने का कार्य चल रहा है। वन विभाग की टीम के द्वारा जांच के बाद अवैध बालू खनन का मामला प्रकाश में आया था।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने के साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है।पुलिस दोनों आरोपियों की चल-अचल संपत्ति का विवरण एकत्र कर रही है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular