चंदौली के साइबर थाने की पुलिस टीम ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। इसी के तहत साइबर टीम ने ठगों से पीड़ित के खाते में 11900 रुपए वापस कराया हैं। ठगी करने वालों ने पीड़ित के स्मार्टफोन पर लिंक भेजकर बैंक खाते से रकम को दूसर
.
जांच के लिए लिखित शिकायत कराया दर्ज
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव निवासी विवेक कुमार सिंह के सोसल मीडिया अकाउंट पर अनजान लोगों के द्वारा एक लिंक भेजा गया था। अनजान व्यक्ति के द्वारा लिंक भेजने के साथ ही पार्ट टाइम जॉब दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसी बीच लोगों ने विवेक के बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 11900 रुपए को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कराया। इसकी जानकारी होने के बाद विवेक सिंह ने एसपी आदित्य लांग्हे से शिकायत की। मामले की जांच के लिए लिखित शिकायत भी दर्ज कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने साइबर थाना प्रभारी गगन राज सिंह को त्वरित जांच करके पीड़ित को राहत दिलाने का निर्देश दिया। इसी मामले की जांच के दौरान साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ऐसे में खुद को फंसता हुआ देख ठगों ने पीड़ित विवेक सिंह के बैंक खाते में पूरी रकम को वापस भेज दिया। साइबर टीम में प्रभारी गगन राज सिंह, पवन कुमार यादव, मनोज चौहान, मो. नौशाद, राहुल सिंह शामिल रहे।