पुलिस द्वारा बरामद किया गया चिट्टा।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में पुलिस की एसआईयू सैल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय उच्च रोड पर चनेड के पास से पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए युवकों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
.
शक के बिनाह पर रोक ली तलाशी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को गश्त के दौरान पुलिस ने बनीखेत से चंबा की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से 2.48 ग्राम चिट्टा मिला। आरोपियों की पहचान शिव कुमार के मोहल्ला पक्का टाला और संजय कुमार के मोहल्ला भगोत चंबा के रूप में हुई है।
केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में नशा माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।