टूटा हुआ बिजली का खंभा जिसे सीढ़ी से सहारा दिया जा रहा है।
चंबा जिले के चुराह में देहरा पंचायत के आडेरी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। एक टूटे बिजली के खंभे को लकड़ी की सीढ़ी का सहारा देकर खड़ा किया गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत दी है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला ह
.
बता दें कि बिजली का खंभा आधा टूटा हुआ है, जिसमें लकड़ी जोड़कर लाइन चालू की गई है। इस खंभे से होकर बिजली की लाइनें गुजर रही हैं। खंभा कभी भी गिर सकता है। अगर समय पर समाधान नहीं हुआ तो यह बड़े हादसे को न्योता देने जैसा है।
कई बार विभाग से की शिकायत
गांव के रहने वाले पवन कुमार, तारा चंद, कुंवार सिंह, राम सिंह और जय कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है। लेकिन विभाग लापरवाही बरत रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खंभे के गिरने से कोई दुर्घटना हो सकती है।
ग्रामीणों की अधिकारियों से दो मांग
ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता से दो मांगें की हैं। पहली, टूटे खंभे को तुरंत बदला जाए। दूसरी, इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर टूटे खंभे की जगह नया खंभा लगाया जाएगा।