मुठभेड़ में घायल गोतस्कर व शातिर अपराधी आकिब।
कानपुर चकेरी पुलिस की सोमवार रात को शातिर अपराधी व गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख गोतस्कर ने चकेरी थाना प्रभारी पर सीधे फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और उसके पैर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से भाग
.
शातिर गोतस्कर पर 12 से ज्यादा गंभीर मुकदमें
चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार रात सनिगवां में चेकिंग के दौरान चिश्ती नगर सनिगवां निवासी शातिर अपराधी व गोतस्कर आकिब को पुुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरता देख आकिब ने चकेरी थाना प्रभारी और पुलिस फोर्स पर सीधे फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उसे घेर लिया और पैर में गोली मारकर उसे अरेस्ट कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित आकिब के खिलाफ नौबस्ता, जूही, किदवई नगर हनुमंत विहार समेत अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को प्राथमिक उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल में भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।