डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) एवं रिटर्निंग अधिकारी राहुल चाबा
होशियारपुर की विधानसभा सीट चब्बेवाल पर हो रहे उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनरल, आय-व्यय और पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो चुनाव गतिविधियों पर निगरानी रख रहे हैं।
.
होशियारपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) एवं रिटर्निंग अधिकारी राहुल चाबा ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से 2011 बैच के आईएएस अधिकारी तपस कुमार बागची को जनरल पर्यवेक्षक, 2010 बैच के आईआरएस अधिकारी सरेन जोस को आय-व्यय पर्यवेक्षक और 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ कौशल को पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
डीसी ने बताया कि तीनों पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर जारी की किए गए हैं, जिनमें जनरल पर्यवेक्षक तपस कुमार बागची का मोबाइल नंबर 89182-26101, आय-व्यय पर्यवेक्षक सरेन जोस का मोबाइल नंबर 70876-96950 और पुलिस पर्यवेक्षक सिद्धार्थ कौशल का मोबाइल नंबर 86998-66950 है। उप-चुनाव से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए इन चुनाव पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।