Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाचरखी दादरी के रिटायर सूबेदार दान करना चाहते हैं जमीन: सरकार...

चरखी दादरी के रिटायर सूबेदार दान करना चाहते हैं जमीन: सरकार को लिखा पत्र, कहा- बनाया जाए अस्पताल, 5 रुपए रखा जाए पर्ची शुल्क – Charkhi dadri News



हरियाणा में चरखी दादरी के बिलावल निवासी रिटायर्ड सूबेदार सुमेर सिंह अपनी कमाई से खरीदी गई 8 एकड़ जमीन को जनसेवा व गौसेवा के लिए दान करना चाहते हैं। इसके लिए बकायदा उन्होंने हरियाणा सरकार को रजिस्टर्ड पत्र व ई-मेल भेजा है। बस अब उन्हें सरकार से उत्तर क

.

रिटायर्ड सूबेदार सुमेर सिंह ने रविवार को बताया कि वें 25 साल तक सेना में सेवाएं देने के बाद 1999 में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे। उसके बाद से वह जयपुर में रहते हैं। ग्रामीणों के आह्वान पर गांव बिलावल में भी समाज हित में अपना योगदान शुरू किया। उसके बाद से वे लगातार समाजसेवा में जुटे हुए हैं। सुमेर सिंह ने बताया कि वे अपने स्वर्गीय माता-पिता के नाम से गांव में अस्पताल व गौशाला बनाकर सरकार को दान करना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री​​​​​ और और मुख्यमंत्री के नाम रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर 2024 को पत्र रजिस्टर्ड डाक से सीएम को भेजा था उसके बाद से सीएमओ कार्यालय से उनके पास फोन भी आ चुका है। जल्द ही सीएम से मिलकर इस पर विचार-विमर्श कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

सीएम से मिलकर करेंगे एग्रीमेंट: सुमेर सिंह

सुमेर सिंह ने बताया कि वे सीएम से मिलकर अपनी शर्तें उनके समक्ष रखेंगे और उनका एग्रीमेंट करवाना चाहता हैं। उन्होंने कहा कि उनकी शर्त है कि वे अपनी जमीन पर अस्पताल का भवन बनाकर सरकार को सौंप देंगे, लेकिन उस अस्पताल की आगे की देखरेख सरकार करे। सरकार उसमें स्टाफ उपलब्ध करवाए और उपचार में लिए आने वाले लोगों से पांच रुपए पंजीकरण फीस से अधिक ना ली जाए। इसके अलावा अस्पताल का नाम उनके पिता देशराम व माता अणचाई के नाम पर हो।

बेटी बचाने के लिए भी गांव में चलाई मुहिम

सुमेर सिंह ने हरियाणा में लिंगानुपात को देखते हुए बेटी बचाने के लिए भी मुहिम चलाई। इसके लिए उन्होंने अपने गांव में लड़की जन्म पर 5100 रुपए की एफडी करवाई हैं। इसके अलावा लड़की के विवाह अवसर पर भी उन्होंने प्रोत्साहन राशि कन्यादान के रूप में दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular