Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeहरियाणाचरखी-दादरी में एक सप्ताह से नहीं हुई पेयजल की सप्लाई: महिलाओं...

चरखी-दादरी में एक सप्ताह से नहीं हुई पेयजल की सप्लाई: महिलाओं ने खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन; बोलीं- टैंकर खरीदकर चला रहे काम – Charkhi dadri News


लोगों ने मटके लेकर किया प्रदर्शन, नारेबाजी की।

चरखी दादरी के लोहारू रोड के नागरिकों को इन दिनों पेयजल की सप्लाई को लेकर खासा परेशान होना पड़ रहा है। एक सप्ताह से यहां पानी की सप्लाई नहीं आई है। जिसको लेकर रविवार को महिलाओं और लोगों ने खाली मटके लेकर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की।

.

समाज सेवी रिंपी फोगाट ने कहा कि सप्ताह भर से पानी न आने के चलते स्थानीय लोग टैंकर खरीद कर काम चला रहे हैं। एक टैंकर की कीमत कम से कम 700 रूपए है। इस महंगाई में आमजन को महंगा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।

पेयजल की कमी को लेकर प्रदर्शन करते हुए लोग।

गहरी नींद में से रहे विधायक- फोगाट

उन्होंने कहा कि जब सर्दी के मौसम में ये हाल है, तो गर्मियों में क्या हाल होगा। इसका अंदाजा वर्तमान हालातों से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर बात पर बड़ी-बड़ी बयानबाजी करने वाले विधायक इस दिशा में गहरी नींद सो रहे हैं। अभी तक भी दादरी हलके के लोग अपने हिस्से का पूरे नहरी पानी के लिए तरस रहे है।

फोगाट ने कहा कि यह विधायक की कमजोरी, लापरवाही व सुस्त रवैये को दर्शाते हैं। रिंपी फोगाट ने आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आज लोहारू रोड के लोग पेयजल सप्लाई को लेकर जिस तरह से तरस रहे है, ये हालात कई बार अन्य जगहों पर भी बन जाते है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular