Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeहरियाणाचरखी दादरी में थानों को मिलेगी स्टार रेटिंग: एसपी ने अधिकारियों...

चरखी दादरी में थानों को मिलेगी स्टार रेटिंग: एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, शिकायतों को समयावधि में करें निपटारा – Charkhi dadri News


पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते एसपी अर्श वर्मा।

चरखी दादरी में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधकों के साथ जिला स्तरीय अपराध व कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में घटित अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया

.

उन्होंने लंबित यूआई मामलों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि मामलों में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर समयावधि में निपटारा करे।

बैठक में मौजूद एसपी व पुलिस अधिकारी और कर्मचारी।

शिकायतकर्ता को इधर-उधर भेजने पर होगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य करना है। अपराध की रोकथाम और इन्वेस्टिगेशन की गुणवत्ता के आधार पर पुलिस थानों की निरीक्षण कर थानों को स्टार रेटिंग दी जाएगी। पुलिस कार्यालय और थानों में आने वाली शिकायतों को समयावधि में निपटारा करें। शिकायतकर्ता को थाना से चौकी या किसी अन्य थाना में भेजने पर संबंधित पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर को नशा मुक्त बनाने में जनता का ले सहयोग

एसपी ने कहा कि फीडबैक सेल के माध्यम से पुलिस के पास आने वाली शिकायतों की निगरानी की जा रही है। आप सभी अपने थाना क्षेत्र के गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए और डोर टू डोर जाकर नशे से ग्रस्त व्यक्ति का इलाज करवाना भी सुनिश्चित करें, ताकि जिला चरखी दादरी को नशा मुक्त बनाया जा सके।

बैठक में लंबित मामलों पर चर्चा करते अधिकारी।

बैठक में लंबित मामलों पर चर्चा करते अधिकारी।

मनचलों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जिले में सेफ सिटी कैंपेन के तहत महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट और हाट रुट चिह्नित किए हैं। जहां पर लगातार पुलिस की गश्त और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी जारी रखे। पुलिस की महिला सुरक्षा समर्पित टीम महिलाओं और छात्राओं को जागरूक कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी निगरानी जारी रखें।

मनचलों पर प्रभावी कार्यवाही करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular