चरखी दादरी जिले के गांव बौंद कलां निवासी एक महिला बैंक कर्मचारी से इंस्टाग्राम पर टास्क पूरा कर रुपए कमाने का झांसा देकर 82 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। बौंद कलां थाना पुलिस ने
.
बौंद कलां निवासी महिला सोनिया रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव रानीला में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक मैं क्लर्क के पद पर कार्यरत है। वह इंस्टाग्राम चला रही थी इस दौरान उसने वर्क फ्रॉम होम का एक वीडियो देखा। बाद में उसने दिए गए नंबरों पर बात की तो टास्क पूरा कर रुपए कमाने का झांसा दिया गया और उसका अलग से मर्चेंट अकाउंट खोल दिया गया जहां टास्क पूरा होने पर कमाई के रुपए दिखाई देते थे।
महिला ने बताया कि उक्त लोगों के झांसे में आकर उसने अपने पिताजी के बैंक अकाउंट से, स्वयं के वह अन्य के बैंक अकाउंट से उनके पास कुल 82000 रुपए भेज दिए। जब उसने टास्क पूरा कर कमाए हुए रुपए निकालने का प्रयास किया तो उन्होंने टास्क अधूरा बताकर और रुपए जमा करवाने की बात कही।
बाद में उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उसने पुलिस को शिकायत देकर धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व उस के रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।