Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाचरखी दादरी में सतनाली फीडर में नहीं आ रहा पानी: सांसद...

चरखी दादरी में सतनाली फीडर में नहीं आ रहा पानी: सांसद धर्मबीर से मिले ग्रामीण; बोले- खराब हो रही फसलें, अधिकारी सुन नहीं रहे – Charkhi dadri News



सांसद धर्मबीर सिंह को नहरी पानी की समस्या बताते हुए ग्रामीण।

हरियाणा के चरखी दादरी के गांव पालड़ी के ग्रामीणों में नहरी पानी नहीं मिलने पर रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भिवानी पहुंचा और सांसद धर्मबीर सिंह से मिलकर सतनाली फीडर नहर में पानी छुड़वाने की मांग की। ग्रामीणों ने साथ ही कहा कि

.

पालड़ी के सरपंच राजेन्द्र सिंह ने रविवार को बताया कि पालड़ी गांव व आस-पास के गांवों के किसान सतनाली फीडर नहर से अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। इस नहर से लगभग तीस गांवों में पीने का पानी व सिंचाई का कार्य होता है। इस नहर में पानी समय पर नहीं आता है और जब आता है तो बहुत ही कम मात्रा में छोड़ा जा रहा है। इससे किसानों की फसलें इस बार खराब हो चुकी हैं।

सरपंच ने बताया कि अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने पर भी अधिकारी सतनाली फीडर नहर को ‘अस्केप चैनल’ बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि सतनाली फीडर नहर कोई नहर नहीं है, यह तो महेन्द्रगढ़ नहर का केवल ‘अस्केप चैनल’ है। अगर फालतू पानी महेन्द्रगढ़ नहर में हुआ या महेन्द्रगढ़ कैनाल के टूटने का डर हुआ तो ही छोड़ सकते हैं। इस पर आस-पास के महेन्द्रगढ़ और चरखी दादरी के किसानों में भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि रविवार को पालड़ी गांव के एक शिष्ट मंडल ने भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा तथा सतनाली फीडर में पानी छोड़ने बाबत अपील की। ग्रामीणों के अनुरोध पर सांसद ने उनको आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या पर सरकार का ध्यान केन्द्रित करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular