खेत से नोजल-पाईप उठाने के बाद पड़ी खाली जगह।
चरखी दादरी जिले के गांव मंदौला में किसानों के खेतों से नोजल व पाईप चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की घटना के बाद से किसानों में रोष बना हुआ है। उन्होंने झोझू कलां थाना पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने
.
रात के समय खेत में कोई नहीं था
मंदौला निवासी ओम प्रकाश ने आज बताया कि उसके खेत में एल्यूमीनियम के 22 पाइप व 17 नोजल रखी हुई थी। रात के समय खेत में कोई नहीं था, उस दौरान अज्ञात चोरी नोजल व पाईप चोरी कर ले गए। वहीं उसके खेतों में साथ लगते किसान विकास के खेत से 9 पाईप व दो नोजल, रविंद्र के खेत से 18 पाईप व 10 नोजल और देवेंद्र के खेत से 20 पाइप 12 नोजल कुल 69 पाईप व 41 नोजल चोरी कर ले गए।
कई बार हो चुकी चोरी
किसान ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों की तलाश उनके नोजल व पाइप बरामद करने की गुहार लगाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। झोझू कलां क्षेत्र में चोरी की ये घटना कोई नई बात नहीं है। यहां बीते दिनों के दौरान चोरों द्वारा कई बार किसानों को निशाना बनाते हुए उनके खेतों से नोजल, पाइप, बिजली केबल, मोटर आदि चोरी किए गए हैं।
चोर गिरोह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। जिसका खामियाजा लगातार किसान भुगत रहे हैं।