.
राजनगर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आरती हांसदा, प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभागवार संचालित सरकारी योजनाओं की समीक्षा कि गई।
बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए पंचायत समिति कि लंबित योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए पूरा करने एवं खर्च का प्रतिशत बढ़ाने पर निर्णय लिए गए। वैसे लाभुक समिति जिन्होंने अग्रिम राशि लेने के बाद भी काम नहीं किया उसको नोटिस करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में खराब स्थिति वाली साइकिल को ठीक करके वितरित करने पर चर्चा हुई। पंचायत समिति सदस्यों ने मांग रखी कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में पंचायत समिति को भी शामिल किया जाय, पंचायत द्वारा इसकी जानकारी नहीं दी जाती है। पेयजल विभाग का समीक्षा के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि कई चापाकल, सोलर जलमीनार मरम्मती करने की जरूरत है। इस बैठक में कई नीतिगत मामलों को अग्रसारित करने पर भी निर्णय लिया गया ताकि समस्याओं का निदान किया जा सके। पंचायत समिति सदस्यों ने लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर भी चर्चा किया तथा अनुरोध किया कि ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर गति को धीमा करने के लिए बैरिकेडिंग करने को कहा। सांसद प्रतिनिधि बिशु हेम्ब्रोम ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि साप्ताहिक हटिया के दिन नो एंट्री लगाया जाए।