Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरचलती कार में भड़की आग: 10 मिनट में गाड़ी जलकर खाक, चक्क...

चलती कार में भड़की आग: 10 मिनट में गाड़ी जलकर खाक, चक्क चांदखां गांव के पास की घटना – Sheopur News


गुरुवार देर रात ग्वालियर से श्योपुर आ रही एक कार में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद सैकड़ों में आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया। फिर कार कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।

.

गनीमत यह रही कि कार के डेस्क बोर्ड से चिंगारी उठती देख ड्राइवर ने कार को सड़क किनारे रोक ली और कार में बैठे एक अन्य व्यक्ति के साथ तत्काल भागकर बाहर निकल आए। इस वजह से दोनों की जान बच गई।

मामला वीरपुर थाना इलाके के श्योपुर-मुरैना मुख्य मार्ग पर चक्क चांदखां गांव के पास का है। जहां ग्वालियर से श्योपुर में अपनी ससुराल जा रहे ग्वालियर निवासी बंटी और ड्राइवर कदीर खान को वीरपुर बाजार क्रॉस करने के बाद चक्क चांद खां गांव के पास अचानक कार के डेस्क बोर्ड से चिंगारी उठती दिखी।

जिसे देखते ही ड्राइवर कदीर और बंटी गेट खोलकर दूर भाग गए। तभी अचानक से आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया और 10 मिनट के भीतर कार जलकर खाक हो गई।

बताया गया कि गाड़ी (एमपी07 सीडी 7142 ) डीजल कार थी। फिर भी अज्ञात कारणों के चलते उसमें आग भड़क गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular