मनोहरपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह तीन चोरी की दुपहिया वाहनों को बरामद कर लिया। इनमें एक स्कूटी और दो बाइक शामिल हैं। ये वाहन मनोहरपुर पंचायत भवन परिसर के बाहर से मिले।
.
पिछले पंद्रह दिनों में मनोहरपुर स्टेशन परिसर से चार बाइक चोरी हुई थीं। पुलिस लगातार बाइक चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस की सक्रियता से घबराए चोरों ने बीस खोली मुहल्ला स्थित पंचायत भवन के बाहर तीन वाहन छोड़ दिए।
पुलिस ने बरामद वाहनों को थाना परिसर में रखवा दिया है। अभी एक चोरी की बाइक की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।