सीवान के सराय थाना क्षेत्र में बड़कागांव बाजार के पास बुधवार की रात एक दुकानदार से बदमाशों ने हथियार के बल पर 1 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित की पहचान सराय थाना क्षेत्र के नवादा निवासी श्रीराम यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस म
.
चाकू से हमला कर किया जख्मी
पीड़ित के पिता रामकुंवर यादव ने बताया कि यह रकम उनके बेटे ने भेजी थी, जिसे श्रीराम किसी व्यक्ति को देने जा रहे थे। रास्ते में अपराधियों ने घेरकर चाकू और पिस्तौल दिखाते हुए पैसे छीन लिए। साथ ही चाकू से कई बार हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह मारपीट की घटना है और पीड़ित ने 1 लाख 35 हजार की लूट की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।