खाद्य अधिकारी रेस्टोरेंट से खाने के सैंपल लेते हुए।
सतना में खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित दो रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने खाने के सैंपल लिए और रेस्टोरेंट की साफ-सफाई भी देखी। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह की टीम ने श्रीनाथ पाव भाजी और चाट सेंटर का निरीक्षण किया। टीम ने रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। साथ ही किचन की साफ-सफाई की भी जांच की।
चाट खाने से बिगड़ी थी लोगों की तबीयत दरअसल गुरुवार को कुछ लोगों की तबीयत चाट खाने के बाद खराब हो गई थी, विभाग को इस संबंध में लिखित शिकायत मिली थी। उनकी शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
अधिकारियों ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। छापेमारी से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।