चित्रकूट के मऊ तहसील के इटवा रामपुर गांव में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। ठंड से परेशान वृद्ध महिला ने अपनी चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सो रही थी। चारपाई में आग लगने से वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गयी।
.
ठंड से बचाव के लिए चारपाई के नीचे तसले में आग जलाकर रखना वृद्धा को महंगा पड़ गया। देर रात को तसले की आग से चारपाई में आग लग गई और सोई बुजुर्ग महिला की झुलसने से मौत हो गई। परिजनों को काफी देर बाद घटना की जानकारी हो सकी।
मंगलवार रात ठंड के चलते उन्होंने चारपाई के नीचे आग जलाई और रजाई ओढ़कर सो गईं। तड़के आग लगने से चारपाई ने आग पकड़ ली। इससे संतोषिया बुरी तरह झुलस गईं। आग की लपटें और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन संतोषिया की जान नहीं बचाई जा सकी।
घटना की सूचना पाकर रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप सिंह पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।