देवीजी रोड स्थित राठौड़ मैरिज गार्डन पर आंवला नवमी के अवसर पर चार दिवसीय अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। चार दिवसीय अन्नकूट महोत्सव का समापन रविवार को भगवान सत्यनारायण को छप्पन भोग, महाआरती और महाप्रसादी के साथ हुआ।
.
दोपहर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 125 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया। इस मौके पर डिजिटल परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
चार दिवसीय अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ सात नवंबर को आनंद मेले के साथ हुआ था। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के बच्चों ने सहभागिता की। महोत्सव को लेकर गार्डन पर विशेष विद्युत सज्जा की गई थी। वहीं प्रति दिन बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
डांडियों की खनक गूंजी
चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लिया। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता राठौड़ ने बताया कि समाज की महिलाओं ने ग्रुप में गरबा की प्रस्तुति दी गई। वहीं गुजराती गरबा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। देर रात तक चले इस आयोजन में युवतियों में काफी उत्साह देखा गया।
जीवन साथी की तलाश में मंच से दिया परिचय
रविवार दोपहर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसे लेकर समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में 125 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया। इनमें से अधिकांश ने अपने भावी जीवन साथी की तलाश में मंच से परिचय दिया। कार्यक्रम में धार सहित इंदौर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन सहित अन्य जिले से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
सम्मान के साथ हुआ पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। वहीं कक्षा दसवीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भी समाज के मंच से स्वागत किया गया। इसी के साथ चार दिवसीय हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इसके बाद शाम को सकल पंच राठौड़ समाज अध्यक्ष कमल राठौड़ और नवयुवक मंडल अध्यक्ष आकाश पिंटू मालवा ने भगवान सत्यनारायण का पूजन कर छप्पन भोग लगाया। वहीं भगवान की महाआरती की।