रायसेन में पत्नी के भाई की शादी से वापस न लौटने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों को आम के जूस में चूहा मार दवा मिलाकर पिला दी और खुद भी दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पांचों की हालत
.
घटना रायसेन के टपरा पठारी गांव की है। यहां रहने वाला पूरन सिंह आदिवासी अपनी पत्नी मनु को ससुराल से घर लाने गया था, जो अपने भाई की शादी में बारला गांव गई हुई थी। इसी दौरान उसका अपने ससुर से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद पूरन गुस्से में बच्चों को लेकर घर लौट आया।
बच्चों को जूस में पिलाई जहरीली दवा, खुद भी पिया
घर लौटने के बाद सोमवार रात करीब 8 बजे पूरन ने आम के जूस में चूहा मारने की दवा मिलाकर अपने चार बच्चे रोहन (10), रेशमा (9), पिंकी (8) और सोहानी (7 को पिला दी। इसके बाद खुद ने भी वही जूस पी लिया। हालत बिगड़ते ही बच्चों ने चीख-पुकार मचाई, जिसे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे।
चारों बच्चे अब खतरे से बाहर है।
पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
बच्चों से पूरी बात जानने के बाद पड़ोसियों ने फौरन सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर वैभव सिंघाई ने बताया पिता सहित चारों बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर है। सभी का इलाज किया जा रहा है।
पत्नी ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया
इस घटना के बाद पूरन की पत्नी मनु ने बताया कि शादी को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन पति अक्सर झगड़ा करता है। वह भाई की शादी में कुछ दिनों के लिए गई थी, तभी यह हादसा हो गया।
रायसेन की एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूरन ने पत्नी को डराने की नीयत से यह कदम उठाया। बच्चों को भी दवा पिलाने की पुष्टि हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की