शिवपुरी के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुरिच्छा में 27 अक्टूबर को एक 27 वर्षीय युवक का शव कुएं में उतराता मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। इधर परिजन इसे हत्या बताते हुए दो बार एसपी ऑफिस पर धरना दे दिया। जिसके बाद सोमवार को गोवर्धन थाना
.
पत्नी ने चार लोगों पर लगाया था आरोप
गुरिच्छा गांव के रहने वाले पंकज पिता रामप्रकाश जाटव का शव 27 अक्टूबर की सुबह कुएं में उतराता हुआ मिला था। पंकज की पत्नी रेखा का कहना था कि 26-27 अक्टूबर की रात उसके पति को भीकम पशु चराने के नाम पर बुलाकर ले गया था। भीकम के साथ मुरारी सहित ध्रुव परिहार और विष्णु परिहार भी थे। वहीं, 27 अक्टूबर की सुबह पंकज का शव गांव के कुएं में मिला था।
रेखा ने बताया कि वह पहले ध्रुव और विष्णु के संपर्क में थी। शादी के बाद वह उनसे दूर हो गई थी, लेकिन वह उस पर मिलने का दबाब बनाते थे। कई बार नहीं मिलने पर उन्होंने धमकी भी दी थी कि वह पंकज की हत्या कर देंगे। वहीं, पंकज की बहन राजकुमारी के अनुसार मुरारी का रिश्तेदार उसकी बहन को छह साल पहले भगा कर ले गया था, तब से उनके परिवारों में रंजिश चली आ रही है। मुरारी ने पिछले साल उसके पिता को हत्या करने की धमकी भी दी थी। ऐसे में उन्हें संदेह हैं कि पंकज की हत्या की गई है।
परिजनों के दबाव के बाद केस दर्ज
थाना प्रभारी दीपक शर्मा का कहना था कि पंकज की पत्नी रेखा जाटव बार-बार बयान बदल रही थी। पहले उसने भीकम के फोन करने की बात कही, लेकिन पंकज के मोबाइल पर किसी का फाेन नहीं आया था। पंकज के भाई राजेंद्र और सतीश के बयानों में भी ऐसी कोई बात नहीं आई थी। जिसमें हत्या की बात कही गई हो। पीएम रिपोर्ट में भी प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई थी। इसके बावजूद परिजनों के बार-बार दबाव बनाने पर शनिवार की रात परिजनों के बयानों के आधार पर भीकम जाटव, मुरारी जाटव निवासी ग्राम गुरिच्छा, ग्राम नगरा निवासी ध्रुव परिहार और विष्णु परिहार के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।