जहानाबाद में प्याऊ योजना में भ्रष्टाचार के आरोप
जहानाबाद के घोसी नगर पंचायत क्षेत्र में आमजन के लिए बनाई गई प्याऊ योजना में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड नंबर 12 और 19 में दो सार्वजनिक प्याऊ घर बनाया गया था, जो चालू होने से पहले ही टूटकर गिर गए। इसके निर्माण कार्य में करीब 5 लाख 57 हजार रुपए की
.
स्थानीय लोगों ने इसको निर्माण कार्य में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा बताया है।
सार्वजनिक प्याऊ घर चालू होने से पहले ही टूटकर गिर गए।
घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप
स्थानीय निवासी चंदन पासवान ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि कई बार गुणवत्ता को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई, लेकिन न तो वार्ड सदस्य और न ही नगर पंचायत के अधिकारियों ने ध्यान दिया।

गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने प्याऊ निर्माण की योजना शुरू की थी, लेकिन यह सार्वजनिक हित की योजना शुरू होने से पहले ही ध्वस्त हो गई। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए।- गोलू कुमार, स्थानीय निवासी
दोषियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा
नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी अनु राय ने कहा कि

मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और प्याऊ को जल्द चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।- अनु राय, कार्यपालक पदाधिकारी
जनता को उम्मीद थी, मिली मायूसी
नगर पंचायत के गठन के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी। अब ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब पानी पीने की एक प्याऊ भी ठीक से नहीं बन सकती, तो बाकी योजनाओं का क्या होगा। जनता आरोप लगा रही है कि वार्ड पार्षदों और पदाधिकारियों की मिलीभगत से योजनाओं में धांधली हो रही है। जनता के पैसे की बर्बादी ने सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।