Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeबिहारचालू होने से पहले ही टूटी सरकारी प्याऊघर: जहानाबाद में 5.57...

चालू होने से पहले ही टूटी सरकारी प्याऊघर: जहानाबाद में 5.57 लाख की प्याऊ योजना में घोटाला, ग्रामीणों ने की जांच की मांग – Jehanabad News


जहानाबाद में प्याऊ योजना में भ्रष्टाचार के आरोप

जहानाबाद के घोसी नगर पंचायत क्षेत्र में आमजन के लिए बनाई गई प्याऊ योजना में भारी गड़बड़ी सामने आई है। वार्ड नंबर 12 और 19 में दो सार्वजनिक प्याऊ घर बनाया गया था, जो चालू होने से पहले ही टूटकर गिर गए। इसके निर्माण कार्य में करीब 5 लाख 57 हजार रुपए की

.

स्थानीय लोगों ने इसको निर्माण कार्य में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा बताया है।

सार्वजनिक प्याऊ घर चालू होने से पहले ही टूटकर गिर गए।

घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप

स्थानीय निवासी चंदन पासवान ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि कई बार गुणवत्ता को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई, लेकिन न तो वार्ड सदस्य और न ही नगर पंचायत के अधिकारियों ने ध्यान दिया।

QuoteImage

गर्मी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने प्याऊ निर्माण की योजना शुरू की थी, लेकिन यह सार्वजनिक हित की योजना शुरू होने से पहले ही ध्वस्त हो गई। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए।- गोलू कुमार, स्थानीय निवासी

QuoteImage

दोषियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी अनु राय ने कहा कि

QuoteImage

मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और प्याऊ को जल्द चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।- अनु राय, कार्यपालक पदाधिकारी

QuoteImage

जनता को उम्मीद थी, मिली मायूसी

नगर पंचायत के गठन के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि मूलभूत सुविधाएं बेहतर होंगी। अब ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब पानी पीने की एक प्याऊ भी ठीक से नहीं बन सकती, तो बाकी योजनाओं का क्या होगा। जनता आरोप लगा रही है कि वार्ड पार्षदों और पदाधिकारियों की मिलीभगत से योजनाओं में धांधली हो रही है। जनता के पैसे की बर्बादी ने सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular