Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeमध्य प्रदेशचिकलोद रोड पर 150 से ज्यादा कब्जे चिह्नित, होगी कार्रवाई: मैदा...

चिकलोद रोड पर 150 से ज्यादा कब्जे चिह्नित, होगी कार्रवाई: मैदा मिल रोड पर मेट्रो में बाधक बन रहीं झुग्गियां हटेंगी, यार्ड की बाउंड्री वॉल बनेगी – Bhopal News



मैदा मिल रोड पर मेट्रो के रूट पर आने वाली बाधाओं को हटाना शुरू कर दिया गया है। अर्जुन नगर में मेट्रो के यार्ड की बाउंड्री वॉल बनाई जानी है, जिसके लिए करीब 10 और झुग्गियों को हटाया जाएगा। नगर निगम ने गुरुवार को यहां से 6 झुग्गियां हटाई थीं। उसके बाद

.

यहां बनने वाले जंक्शन के लिए चिकलौद रोड पर 2.7 किलोमीटर रूट पर मेट्रो की टीम ने जिला प्रशासन के साथ सर्वे पूरा कर लिया है। इस रूट पर करीब 150 निर्माण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 100 शेड और 50 से ज्यादा पक्के निर्माण हैं। इसमें निजी जमीन वालों को मुआवजा आदि तय करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए भी मुआवजा राशि तय की जाएगी। इसके लिए मेट्रो रेल कंपनी द्वारा प्रशासन को राशि दी जाएगी।

नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने शुक्रवार को लिंक रोड नंबर-1, 2 और 3 पर फिर अतिक्रमण हटाए। इससे पहले गुरुवार को भी कार्रवाई की गई। अमले ने सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाए। अवैध निर्माणों को भी तोड़ा गया। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई।

इसके अलावा नारायण नगर, अवधपुरी, तुलसी परिसर, पिपलानी, बरखेड़ी, न्यू मार्केट के अंदर और बाहर, पंजाबी बाग, टीला जमालपुरा, इंद्रा नगर, शाहजहांनाबाद, संजय नगर, बिट्टन मार्केट, गीतांजलि कॉम्प्लेक्स चौराहा, बरखेड़ा पठानी, कोलार रोड, महाबलीपुरम गेट, डीमार्ट, ललिता नगर, सर्वधर्म कॉलोनी, बंजारी हिल्स, एमपी नगर जोन-2, प्रेस कॉम्प्लेक्स, विशाल मेगामार्ट, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, रायसेन रोड, कैपिटल पेट्रोल पंप, प्रभात पेट्रोल पंप, सुभाष नगर, एयरपोर्ट रोड, मनुआभान टेकरी पर कार्रवाई की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular