चिट्टे की ओवरडोज से एक 35 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को चिट्टे की ओवरडोज देने वाले बीड़ तालाब निवासी एक युवक और लुधियाना की एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
.
जानकारी के अनुसार कैनाल कॉलोनी पुलिस को बादल रोड निवासी भुपिंदर कौर ने बताया कि लुधियाना निवासी खुशप्रीत कौर और बठिंडा की बीड तालाब बस्ती निवासी भजन सिंह ने बेटे बलजीत सिंह को चिट्टे की ओवरडोज दी है, जिससे उसकी मौत हो गई। कैनाल कॉलोनी पुलिस के एएसआई रघुबीर सिंह ने बताया कि खुशप्रीत कौर और भजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, तस्करी के लिए हॉटस्पॉट बीड़ तालाब बस्ती में नशे की बिक्री जमकर हो रही है। आए दूसरे दिन वीडियो वायरल हो रहे हैं। 10 दिन में बीड़ तालाब बस्ती नंबर-2 में युवक के नशे का टीका लगाने का दूसरा वीडियो वायरल हुआ है।