जितेंद्र कुमार | चित्रकूट2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चित्रकूट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की पहल पर जिले के 445 विद्यालयों में यह कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा।
कैंप का मुख्य उद्देश्य कक्षा 6 से 8 तक के उन बच्चों की मदद करना है, जिन्हें पढ़ने-लिखने या गणित में कठिनाई होती है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।
अनुदेशक और शिक्षामित्र में बच्चों की पढ़ाई में करेंगे मदद
कैंप में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां कराई जाएगी। प्रत्येक चयनित गांव से स्वयंसेवकों को नामित किया गया है। वे 12 से 15 बच्चों के छोटे समूहों के साथ काम करेंगे। विद्यालय के अनुदेशक और शिक्षामित्र भी गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे।
शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को 6 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। कार्यक्रम की निगरानी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक और एसआरजी करेंगे। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ल के अनुसार, इस कैंप में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास किया जाएगा।
विकास सुनिश्चित करने को समर कैम्प का आयोजन करने की योजना है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि समर कैम्प के सफल आयोजन को सतत् मॉनिटरिंग की जायेगी।